हिमाचल प्रदेश जमाबंदी | ऑनलाइन जमीन का नक्शा, जानकारी देखें | शजरा नस्ब ऑनलाइन देखें , HP Land Records Online
राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/लिस्ट || Apply online for Rajasthan Chief Minister Jan Awaas Yojana
हिमाचल प्रदेश के लोगो को यह जानकर प्रसन्नता होगी की अब घर बैठे ऑनलाइन खाते का विवरण /जमाबंदी/लैंड रिकॉर्ड/शजरा नस्ब देख सकते हैइससे आम लोगो को यह फायदा होगा की उन्हें अब पटवारी के पास बार बार जाने की जरुरत नहीं होगी | इस पोर्टल से कोई भी आम इंसान अब घर पर ही अपने खाते / जमीन के बारे में पूरी जानकारी ले सकता है उन्हें किसी के पास जाने की कोई जरुरत नहीं है
आप यहाँ से जमींन की नक़ल प्राप्त कर सकते है
साथ में आप जमींन की जमाबंदी भी प्राप्त कर सकते है
साथ में जमींन का भू नक्शा भी प्राप्त यहाँ से प्राप्त कर सकते है
आप यहाँ से जमींन की नक़ल प्राप्त कर सकते है
साथ में आप जमींन की जमाबंदी भी प्राप्त कर सकते है
साथ में जमींन का भू नक्शा भी प्राप्त यहाँ से प्राप्त कर सकते है
हिमाचल प्रदेश जमीन की जानकारी (जमाबंदी, शजरा नस्ब ) |HP Land Records Online
हिमाचल प्रदेश की जमीन/खाते का पूरा विवरण अब ऑनलाइन हो गया है| इन सब जिलों का शजरा /जमाबंदी/नस्ब का विवरण अब वर्तमान में ऑनलाइन हो चुका है इसलिए अब आप घर पर आसानी से अपनी जमीन /खाते का विवरण देख सकते हैं | अब जहा पर भी इंटरनेट चलता है वहा से आप किसी भी जिले की जमीन /खाते के बारे में देकने के लिए आप इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकता है |
हिमाचल प्रदेश जमाबंदी /शजरा नस्ब के लाभ | HP Online Jamabandi, Shajra
- अब पटवारखाने के चक्कर नहीं काटने होंगे |
- अब आप ऑनलाइन जमींन की नक़ल भी निकल सकते है
- ऑनलाइन भू नक्शा भी प्राप्त कर सकते है
- ऑनलाइन जमाबंदी भी प्राप्त कर सकते है
- इस वेबसाइट के माध्यम से खाते का विवरण ऑनलाइन देखा जा सकता है |
- इससे कालाबाजारी कम होगी |
- इस वेबसाइट से कोई भी अपना खाता सख्या डालकर अपने खाते का पूरा विवरण ले सकता है
- आप ऑनलाइन ही इ हस्तांरित नक़ल भी निकाल सकते है जो कही भी मान्य होगी उसकी वैल्यू उतनी ही होगी जितनी की पटवारी हस्तांरित नक़ल की होती है उस नक़ल को आप कही भी उपयोग में ले सकते है जैसे की बैंक की kcc,सहकारी में
हिमाचल प्रदेश जमाबंदी/शजरा नस्ब ऑनलाइन कैसे देखें
हिमाचल प्रदेश के किसी भी गांव की नक़ल /जमाबंदी देखने के लिए वेबसाइट पर क्लिक करे |
अपना जिला चुने, तहसील ,तथा ग्राम चुने|
जमाबंदी वर्ष चुनें, जमाबंदी/ततीमा की रिपोर्ट को सेलेक्ट करें और खतौनी /खेवट/खसरा में से किसी का भी विकल्प चुनें|अब आप अपनी खतौनी /खेवट/खसरा का विवरण अपनी ईमेल पर भी प्राप्त कर सकते है |
आपको यहाँ पर अपनी जमीन का पूरा विवरण दिख जायेगा और आप इस डाउनलोड करके अपने पास भी रख सकते है
दोस्तों अगर आपको अब भी किसी तरह की समस्या हो रही है तो आप मुझे किसी भी टाइम संपर्क कर सकते है और आप मेरी पोस्ट को फेसबुक पर शेयर जरूर करे और अगर आप मोबाइल में इस साइट तो देख रहे है तो आप ऐसे WhatsApp पर भी शेयर कर सकते है
No comments:
Post a Comment