प्रधानमंत्री किसान (PM KISAN)सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन पंजीयन फॉर्म|किसान सम्मान योजना सूची(लिस्ट)|PM Kisan List, Kisan Samman Nidhi Beneficiary List Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana online application registration form | Kisan Samman Yojana List (List). PM Kisan List, Kisan Samman Nidhi Beneficiary List,PM KISAN STATUS,PM KISAN BENEFICIARY STATUS
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मुख्य बिंदु (PM-KISAN)
- किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार 2014 से कार्यरत है. केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए इस योजना के तहत किसानो को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
- योजना के तहत सभी किसानों को सालना(हर वर्ष) Rs. 6000 की आर्थिक सहायता केन्द्रीय सरकार की तरफ से किसानो को दी जाएगी
- केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 3 चरण में पैसे दिए जायेंगें. हर चरण में 2 हजार रूपए दिए जायेंगें. पहला चरण के तहत 31 मार्च 2019 तक सभी योग्य किसानों को पैसा उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रान्सफर किया जायेगा.
- इस योजना के तहत लगने वाला पूरा बजट केन्द् सरकार की तरफ से होगा ,इसमें राज्य सरकार का किसी भी तरह का कोई योगदान नहीं होगा
- सरकार ने 75 हजार करोड़ का बजट पारित कर दिया है, इससे देश के लगभग 11-12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
- केंद्र सरकार के तहत इस योजना के अंतर्गत 3 चरणों में पैसा दिया जायेगा पात्र किसान को सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करवाना है उसके बाद उसके खाते में हर 4 महीने में Rs.2000 पहुंच जायेंगे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योग्यता (Farmers Eligibility Criteria)
- इस योजना के तहत भारत का हर किसान इस स्कीम के लिए पात्र है
- किसानों के पास बैंक अकाउंट में केंद्र सरकार के द्वारा पैसा सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा.
- भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसानो के हित में फैसला लिया और किसानो की भूमि की सीमा को हटा दिया ताकि इस योजना का लाभ भारत का हर किसान ले सके और किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
किसान आय सहायता योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑफिसियल वेबपोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है पीएम किसान पोर्टल(PM-KISAN SAMMAN NIDHI) .
वेबसाइट में Farmer corner में, न्यू किसान रजिस्ट्रेशन (New Farmer Registration) का विकल्प होगा, जिसके क्लिक करके आपको आधार नंबर डालना होगा
जिसके क्लिक करके आपको आधार नंबर डालना होगा.
अगर आपका नाम इस योजना के अंतर्गत नहीं है तो आप यहाँ पर रजिस्ट्रेशन करे
इस फार्म में पूरी जानकारी भरने के बाद आप "Submit" बटन पर क्लिक करे और आपका इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा
Note:-फॉर्म में नाम आधार कार्ड के हिसाब से लिखे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची को देखने के लिए आपको फार्मर कार्नर(Farmer Corner) पर क्लिक करना होगा
फार्मर कार्नर(Farmer Corner) पर क्लिक करने के बाद आपको लाभार्थी सूची(Beneficiary List) पर क्लिक करना होगा
लाभार्थी सूची (Beneficiary List) पर क्लिक करने के बाद आपको अपना स्टेट भरना है फिर जिला उसके बाद बाकि जो डिटेल आपसे पूछी जाये वह डालनी है
डिटेल डालने के बाद आपको गेट रिपोर्ट (Get Report) में क्लिक करना है
और इस तरह आपको अपने गांव की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची मिल जाएगी जिस पर आप अपना नाम चेक करके पता कर सकते है की आपको इस योजना का लाभ मिला है या नहीं अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजना की सूची में आपका नाम नहीं है तो आप फिर से रजिस्ट्रेशन करे या अपना फॉर्म रिजेक्ट होने का कारन पता करे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी स्टेटस(Beneficiary Satus)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी स्टेटस(Pm kisan beneficiary status) जानने के लिए आपको फार्मर कार्नर पर जाना होगा
फिर आपको बेनेफिशरी स्टेटस (Beneficiary Status) पर क्लिक करना होगा
यहा पर आप अपने आधार कार्ड नंबर / बैंक खाता नंबर / मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस पता कर सकते हो और आप यहाँ से स्टेटस के साथ यह भी पता कर सकते है आपके पास 2000 रूपए पहुंचे या नहीं या फिर कब तक पहुंच सकते है ऐसी तरह आप 2nd इन्सटॉलमेंट (Installment),3rd इन्सटॉलमेंट (Installment) का भी पता कर सकते है
Thank you for information
ReplyDeleteVery good information...thank you so much
ReplyDeletepm kisan suchi ka kaise pata kare
ReplyDeleteSee the updated post
DeleteWow your artical are reply very-very nice
ReplyDeletehttps://www.bajrangisoch.com/2019/11/India-ke-mitra-desh-jo-war-india-ka-sath-denge.html?m=1