राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 2019-20 Rajasthan Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana in hindi ) [Application Form Process, Eligibility]
मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना की जानकारी
मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना की जानकारी
- राज्य के शिक्षित(बेरोजगार) युवा को यह लोन दिया जायेगा अब वह इस लोन से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और नौकरी Search(खोजने) के स्थान पर वह नौकरी देने वाले भी बन सकते हैं.
- इस योजना के अंर्तगत सरकार बेरोजगारों युवाओ को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक लाख रूपये तक का लोन दिया जायेगा.पुरे राज्य में लगभग एक लाख युवाओं को इस योजना के तहत लोन दिया जाएगा.
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के अंतर्गत रिको (RIICO), आरएफसी (RFC) एससी/एसटी/ओबीसी/ अल्पसंख्यक फाइनेंस कारपोरेशन (Minorities Finance Corporation) द्वारा लोन दिया जाएगा.
- अगले 5 वर्ष में रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने के लिए कुल 1,000 करोड़ रूपये का लोन दिया जाएगा.
- 2019 में तत्कालीन आर्थिक वर्ष में लगभग 25,000 युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लोन का लाभ मिलेगा.
- राजस्थान सरकार बेरोजगार युवाओं में स्किल्स को विकसित करने के लिए भी Youth Motivation Program (यूथ मोटिवेशन प्रोग्राम) शुरू करेगी. तत्कालीन आर्थिक वर्ष में सरकार विभिन्न विभागों में 75,000 रिक्त स्थानों की आपूर्ति करेगी.
- राजस्थान सरकार की इस योजना के लिए बेरोजगार युवक का राजस्थान का मूल निवासी होना जरुरी है
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट (Documents Required)
इस योजना का लाभ लेने के लिए बेरोजगार युवक को कुछ दस्तावेज देने होंगे जैसे
- मूल-निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बेरोजगार कार्ड
- इसके अलावा युवक के पास बैंक का खाता भी होना चाहिए ताकि लोन पास होने पर सरकार उसमे पैसा जमा करवा सके .
sarkari yojana
ReplyDeletehere Sarkari Yojana provide latest news about sarkari yojana, sarakri job, bank job, talati mantri job. we provide all information about the various vacancy of various job post.
Thenk you.
by india khabar and team .