स्वागत है आपका sarkariyojanadekho.com पोर्टल पर जो की एक सरकारी योजनाओं की वेबसाइट है | दोस्तों, इस वेबसाइट में आपको प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी मिलेगी | देश के सभी राज्यों में चल रही व शुरू की जाने वाली स्कीमों की सूची (Sarkari Yojana 2021) व जानकारी देना ही हमारा मकसद है |साथ ही आपको इस वेबसाइट पर आपको गवर्नमेंट नौकरी के अलर्ट(Govt.Jobs alert) भी मिलेंगे

Breaking

Showing posts with label राजस्थान. Show all posts
Showing posts with label राजस्थान. Show all posts

Tuesday, January 28, 2020

January 28, 2020

राजस्थान न्यू राशन कार्ड लिस्ट |APL/BPL/AAY|Rajasthan New Ration Card List

राज्य सरकार के द्वारा राजस्थान न्यू राशन कार्ड लिस्ट (Rajasthan New Ration Card List) को जारी किया गया है| जिन नागरिकों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वह व्यक्ति खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग (Food And Civil Supplies Department) की सूची में अपना नाम देख सकते हैं|
rajasthan-rashan-card

इसमें गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों के लिए सूची को सार्वजनिक बना दिया है| इसमें एपीएल(APL), बीपीएल(BPL) तथा अंतोदय(AAY) की लिस्ट को जारी किया है| इसमें सरकार के द्वारा उचित मूल्य पर राशन प्रदान किया जाता है ताकि गरीब परिवार के लोग इसका लाभ उठा सकें|
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2019 (Rajasthan Ration Card List 2019) में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया नीचे दी गई है| इसमें नए आवेदन कर्ता के लिए जरूरी दस्तावेजों का वर्णन भी किया गया है तथा आप इसे ऑनलाइन भी जमा करवा सकते है|

राजस्थान राशन कार्ड के जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड|
  • पैन कार्ड|
  • जाति प्रमाण पत्र|
  • आय प्रमाण पत्र|
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल|
  • पासपोर्ट साइज फोटो|
  • बैंक पासबुक|

राजस्थान न्यू राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • आप इस http://food.raj.nic.in/ वेबसाइट पर भी जा सकते हैं|
  • सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें|
    rajasthan-new-rashan-card
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का एक पेज ओपन होगा|
  • इसमें आपको “राशन कार्ड रिपोर्ट” पर जाना होगा जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है|
    rajasthan-new-rashan-card-list
  • अब “जिलेवार राशन कार्ड विवरण” पर क्लिक करें|
  • इसमें आपको अपने जिले के अनुसार ग्रामीण या शहरी वर्ग को चुने|
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए :-  ब्लॉक का नाम, गांव का नाम, पंचायत का नाम, FPS नाम का चुनाव करें|
  • शहरी क्षेत्रों के लिए :-  नगर पालिका का नाम, वार्ड नंबर, FPS नंबर को चयनित करें|
  • इस तरह उम्मीदवार अपना नाम राजस्थान न्यू राशन कार्ड लिस्ट (Rajasthan New Ration Card List) में देख सकते है|
  • राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन के लिए :- यहां क्लिक करें|
  • राजस्थान राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए :- यहां क्लिक करें|
  • राशन कार्ड की स्थिति जानने के लिए :- यहां क्लिक करें|

Thursday, December 19, 2019

December 19, 2019

जन आधार कार्ड योजना राजस्थान | ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन आवेदन फॉर्म 2020

जन आधार कार्ड योजना राजस्थान | ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन आवेदन फॉर्म 2020

दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की राजस्थान में 2014 से भामाशाह कार्ड योजना की शुरुआत की गयी थी इस योजना की शुरुआत बीजेपी के राज में की गयी थी उस वक़्त की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी उन्ही के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी थी लेकिन गहलोत सरकार भामाशाह कार्ड योजना को बंद करके एक नयी योजना की शुरुआत करने वाली है जिसका नाम है "जन आधार कार्ड योजना (Rajasthan Jan Aadhaar Card Scheme)" इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2020 से की जाएगी 

Link- https://clnk.in/khVw


जन आधार कार्ड योजना | Jan Aadhaar Card Scheme

दिसंबर 2019 को हुई कैबिनेट मीटिंग में गहलोत सरकार ने भामाशाह योजना को बंद करने का निर्णय किया है अब इसके स्थान पर नई स्कीम (जन आधार कार्ड योजना Jan Aadhaar Card Scheme)  शुरुवात की जाएगी |
जैसा कि आप जानते हैं इससे पहले राज्य में बीजेपी सरकार थी जिसकी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी | अगस्त 2014 से राज्य में भामाशाह योजना शुरुवात की थी जिसके माध्यम से तरह-तरह की योजनाओं का लाभ दिया जाता था |इस योजना के तहत आम लोगो को भामाशाह कार्ड भी बाटे गए थे और भामाशाह पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भामाशाह कार्ड बनाने के लिए आवेदन की सुविधाएं भी दी जाती थी | हाल ही में गहलोत सरकार ने इस योजना को बंद करने का फैसला लिया है |
Redmi 8 (Onyx Black, 64 GB)

Monday, November 25, 2019

November 25, 2019

राजस्थान मुफ़्त लैपटॉप वितरण योजना 2019|ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना 2019 |लैपटॉप योजना राजस्थान|राजस्थान लैपटॉप स्कीम |मुफ्त लैपटॉप  राजस्थान 2019|Rajasthan Free Laptop Yojana 2019 |निशुल्क राजस्थान लैपटॉप स्कीम|लैपटॉप वितरण योजना 2019 Rajasthan

दोस्तों आप सभी को यह जानकर खुशी होगी राजस्थान सरकार स्कूल के 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए  मुफ्त लैपटॉप योजना/लैपटॉप योजना 2019 राजस्थान की शुरुआत की |राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना का मुख्य उद्देश्य है विद्यार्थियों को लैपटॉप देने के साथ साथ उनको पढ़ने के लिए प्रेरित करना है |बहुत से विद्यार्थी होते हैं जो आगे बढ़ना चाहते हैं और उनको कॉलेज में लैपटॉप की जरूरत पड़ती है लेकिन पैसों की कमी होने के कारण वह लैपटॉप नहीं ले पाते हैं इसलिए सरकार ने इस योजना की शुरुवात की है 
rajasthan-muft-laptop-yojana



बच्चों को आगे की पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए सरकार ने लैपटॉप वितरण योजना/rajasthan laptop scheme 2019 का आरंभ किया है|राजस्थान सरकार योजना के तहत पंजीकृत विद्यार्थियों को मुफ्त में लैपटॉप वितरण करेगी। लैपटॉप प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची उनके स्कूल विभाग को भेजी जाएगी व स्कूल विभाग छात्रों को लैपटॉप दिलवाने में मदद करेगा।


राजस्थान निशुल्क लैपटॉप योजना

इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की 
राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना/rajasthan free laptop yojana 2019 के लिए आवेदन कैसे करे?
राजस्थान  फ्री लैपटॉप  योजना आवेदन  पात्रता ?
क्या जरूरी कागजात चाहिए ?
राजस्थान मुफ़्त लैपटॉप  के लिए ऑनलाइन आवेदन 
राजस्थान लैपटॉप छात्र सूची 2019

इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, हम आपको इनकी पूरी जानकारी देंगे|

राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना आवेदन पात्रता

राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना/raj laptop yojna में स्कूल के 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पात्र बनाया जाएगा।(Merit List के हिसाब से )
योजना के तहत बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75% से अधिक अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थी होना चाहिए।

इस योजना में 8वीं कक्षा के 6000 विद्यार्थी, 10वीं कक्षा के 6,300 विद्यार्थी और 12वीं कक्षा के 9,000 विद्यार्थी पात्र होंगे।

राजस्थान मुफ़्त लैपटॉप योजना जरूरी कागजात

राजस्थान लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कर्ता राजस्थान का निवासी होना चाहिए|
आवेदक के पास राजस्थान का मूल निवास होना अनिवार्य है।
उसके माता पिता की आय सालाना एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
माता पिता की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए |
गरीब घर का होना चाहिए|

राजस्थान मुफ़्त लैपटॉप  के लिए ऑनलाइन आवेदन 

-सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा |
-वेबसाइट पर क्लिककरने के बाद आपको राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
-इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें|
-एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी भरें |
-सबमिट बटन पर क्लिक करें |
-आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हो|


राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना लिस्ट 2019  के बारे में अधिक जानकारी के लिए इन सहायता नम्बरों पर सम्पर्क करें।
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, अजमेर के बोर्ड
टेलीफोन – 91-145-2420597
फैक्स – 91-145-2420429

Friday, October 25, 2019

October 25, 2019

राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/लिस्ट || Apply online for Rajasthan Chief Minister Jan Awaas Yojana

दोस्तों आज हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा गरीबो के लिए चलाई जा रही एक योजना के बारे बताने वाले है जिसका नाम है" मुख्यमंत्री जन आवास योजना" इस योजना के तहत गरीब परिवार को राजस्थान सरकार उनको रहने के लिए घर मुहया करवाएगी ताकि हर गरीब परिवार का अपने स्वय के घर/मकान का सपना पूरा हो सके ऐसी सपने को पूरा करने के लिए राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुवात की है
  1. इस पोस्ट से हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार इस योजनाका लाभ ले सकते है मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए किस प्रकार आवेदन करना है?
  2. इसके लिए पात्रता क्या होगी ?
  3. इसका लाभ किस तरह मिलेगा?
इन फ्लैटों का आकर 2 BHK हैं जिसमे 2 रूम, 1 रसोईघर और 1 लेट/ बाथ हैं। ये सभी घर आधुनिक तरीके के अंतर्गत बनाये जायेंगे।इसमें सभी मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध होगी

Tuesday, October 8, 2019

October 08, 2019

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना |ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म 2019 | Registration, Status || Rajasthan Unemployment Allowance Scheme

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य है जो भी युवा बेरोजगार हैं हर महीने पैसे मिल सके ताकि वह खुद का खर्चा कर सकें, घर वालो पर इसका भार  नहीं पड़े | इसके लिए सरकार ने जब तक बेरोजगार को नौकरी नहीं मिल जाती है,तब तक बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला किया है|

rajasthan berojgari Bhatta

Monday, October 7, 2019

October 07, 2019

राजस्थान मकान/भूमि का पट्टा| | एप्लीकेशन फॉर्म |

पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म| मकान का पट्टा| मकान का पट्टा कैसे बनाये| मकान का पट्टा राजस्थान| मकान का पट्टा form | भूमि पट्टा राजस्थान| पंचायत पट्टा form | पट्टा बनाने की विधि| राजस्थान आबादी भूमि पट्टा नियम| how to get land patta in rajasthan
मेरे प्यारे दोस्तों यह योजना सिर्फ राजस्थान के लोगो के लिए ही है । इस योजना का नाम “भूमि का पट्टा या मकान का पट्टा” रखा हैं। इस योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा जो काफी लम्बे समय से उस मकान/घर में रह रहे है जिस पर वास्तव में सिर्फ उनका ही कब्ज़ा है यह पट्टा काफी समय से राजस्थान सरकार के खाते में ही है अब आप इस अपने नाम करवा सकते है
जिसके कारण हर जिले की ग्राम पंचायत के अधिकांश लोग भूमि पट्टा प्राप्त नहीं कर पाए लेकिन कलेक्टर के आर्डर के मुताबिक अब हर ग्राम पंचायत फिर से भूमि का पट्टा दे सकती है और लोग भूमि की रजिस्ट्री भी करवा सकते है  
राजस्थान सरकार द्वारा बहुत सालों बाद आबादी भूमि के पट्टे वापस किये जा रहे हैं। सरकार द्वारा जारी पट्टों पर ग्रामवासी लेमिनेशन न कराएं। और 03 महीनों के अंदर तहसील में जा के अपने पट्टों(makan) की रजिस्ट्री करवा ले। 



राजस्थान भूमि पट्टा के नियम

राजस्थान सरकार ने भूमि पट्टा आवंटन के तहत जनता के लिए कुछ नियम एव शर्ते रखी हैं। जिनके बारे में नीचे दिया गया हैं।

नियम 1राजस्थान सरकार ने पंचायती राज नियम 1996 के तहत नियम 157 के अन्तर्गत वर्ष 1996 तक आबादी भूमि पर निर्मित मकानों के नियमन एवं पट्टा जारी करने का नियम है।
नियम 2राजस्थान राज्य के गांवों में बहुत से ऐसे परिवार जिनके पास कोई भूमि या मकान नहीं है। और उन लोगों ने वर्ष 2003 तक कोई झोंपड़ी या कच्चा मकान आबादी भूमि पर बना लिया है। तो उन लोगों को  नियम 157-(2) के तहत 300 वर्गगज़ तक की भूमि निःशुल्क प्रदान कर दी जाएगी। और इसका पट्टा परिवार की महिला मुखिया  के नाम जारी किया जायेगा। और बाद में उसी के नाम पर भूमि की रजिस्ट्री (Land Registry) की जाएगी। 
नियम 3- राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1996 के नियम 158 के अन्तर्गत-राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के कमज़ोर वर्गो के परिवारों को पंचायत की तरफ से 300 वर्ग गज़ तक की भूमि रियायती दरों पर  के आधार पर प्रदान की जाएगी। 
नियम 4- राजस्थान सरकार पंचायती अधिनियम 158-(2) तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को भूमि का निःशुल्क बँटवारा करने का अधिकार पंचायतों (Panchayats have the Right to Free the Land for the Families Living Below the Poverty Line)को ही दे दिया है। पहले यह अधिकार राज्य सरकार में निहित था।

   भूमि पट्टा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म



दोस्तों यदि आप राजस्थान में भूमि पट्टा के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Form)फॉर्म प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें। 

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ग्राम पंचायत रारह का राजस्थान सरकार का होम पेज (Home page)  खुल जायेगा।


इस पेज पर आपको पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक" एप्लीकेशन फॉर्म" पर क्लिक करें। 
अब आपके सामने आवासीय भूमि पट्टे का आवदेन फॉर्म ) दिखाई देगा।
Note:-यह एप्लीकेशन फॉर्म पूरा नहीं है अगर आप पूरा  एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे    राजस्थान मकान/भूमि का पट्टा| का एप्लीकेशन फॉर्म |

Sunday, October 6, 2019

October 06, 2019

राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना | AB MGRSBY Rajasthan 2019

 राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 1 सितम्बर 2019, रविवार को लांच की गई है ।केंन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना और वसुंधरा राजे द्वारा शुरू की गयी भामाशाह योजना का एकीकरण करके राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना का नया नाम रखा गया है
आयुष्मान भारत योजना और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का एकीकरण अशोक गहलोत द्वारा इस उद्देश्य से किया गया है कि ताकि इस योजना के लाभ का दायरा बढ़ाया जा सके और राजस्थान सरकार का उद्देशय राजस्थान के गरीब परिवारों को स्वास्थय सेवाऐ प्रधान करना है ताकि गरीब परिवार के लोग किसी बीमारी के कारण उन्हें पैसो की तंगी ना देखनी पड़े और उनको बीमारी के कारण और गरीब ना होना पड़े  
ayushman-bharat-yojana-rajasthan



योजना के लाभार्थी परिवार  

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत चयनित परिवारों एवं सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना (SECC List 2011) के आधार पर पात्र परिवारों को फ्री में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
  • एनएफएसए के तहत आने वाले परिवारों के लिए।
  • भामाशाह योजना से जोड़ा जाना।
  • INR 500 की वार्षिक छत के साथ लाभार्थी के निर्वहन के दौरान दिए जाने वाले नकद में INR 100 का परिवहन भत्ता और केवल कार्डियक और पोलिट्रुमा मामलों के लिए दिया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का एकीकरण  होने के कारण 
  • कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आयुष्मान भारत योजना व भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को एक करके ज़्यादा से ज़्यादा गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ पहुँचाना है। पहले भामाशाह योजना(Bhamashah Yojana)  के तहत  एक करोड़ लाभार्थी शामिल किये गए थे ।अब यह संख्या इस योजना के तहत बढ़कर एक करोड़ दस लाख लाभार्थीयो की हो गयी है।
  • आयुष्मान भारत योजना व भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का एकीकरण  होने के कारण अब लाभार्थी और अधिक बिमारियों का इलाज अस्पताल में सुविधाजनक रूप से करवा सकेंगे।
राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना (AB MGRSBY) के लाभ
  •  राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के कई परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज की मुफ्त सुविधा प्रदान की जायेगी।
  • लाभार्थी के लिए कैशलेस
  • 1401 रोग पैकेज इस योजना के अंतर्गत आते हैं जिसमें द्वितीयक बीमारी के लिए 738 पैकेज, तृतीयक बीमारियों के लिए 663 शामिल हैं।

राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन  आवेदन 2019

दोस्तों जब आयुष्मान भारत योजना का प्रारम्भ हुआ था तब बहुत से लोगों को आवेदन से सम्बंधित कई संकाय थी  |बहुत से लोगो का कहना था की इसके लिए  ऑनलाइन आवेदन करना  होगा और  कोई कहता सिर्फ ऑफलाइन फॉर्म भरना है और आपको इस योजन मे शामिल कर लिया जायेगा, कई लोग कहते थे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है |स्वास्थ्य विभाग ने फिर यह सुचना दी कि इसमे किसी भी तरह के आवेदन की जरुरत नहीं है,योग्य परिवारों को सरकार इस योजना में शामिल कर लेगी|
चूँकि प्रदेश में चलने वाली आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी योजना केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का ही अंग है इसीलिए माना जा सकता है की  अलग से आवेदन की जरुरत नहीं होगी | 

आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची | आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2019 |

Thursday, October 3, 2019

October 03, 2019

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 2019-20

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 2019-20 Rajasthan Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana in hindi ) [Application Form Process, Eligibility]
                          मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना की जानकारी 
  • राज्य के शिक्षित(बेरोजगार) युवा को यह लोन दिया जायेगा अब वह इस लोन से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और नौकरी Search(खोजने) के स्थान पर वह नौकरी देने वाले भी बन सकते हैं.
  • इस योजना के अंर्तगत सरकार बेरोजगारों युवाओ को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक लाख रूपये तक का लोन दिया जायेगा.पुरे राज्य में लगभग एक लाख युवाओं को इस योजना के तहत लोन दिया जाएगा. 
  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के अंतर्गत रिको (RIICO), आरएफसी (RFC) एससी/एसटी/ओबीसी/ अल्पसंख्यक फाइनेंस कारपोरेशन (Minorities Finance Corporation) द्वारा लोन दिया जाएगा.
  • अगले 5 वर्ष में रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने के लिए कुल 1,000 करोड़ रूपये का लोन दिया जाएगा.
  • 2019 में तत्कालीन आर्थिक वर्ष में लगभग 25,000 युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लोन का लाभ मिलेगा.
  • राजस्थान  सरकार बेरोजगार युवाओं में स्किल्स को विकसित करने के लिए भी Youth Motivation Program (यूथ मोटिवेशन प्रोग्राम) शुरू करेगी. तत्कालीन आर्थिक वर्ष में सरकार विभिन्न विभागों में 75,000 रिक्त स्थानों की आपूर्ति करेगी.
                        मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना योग्यता (Eligibility Criteria)
  1. राजस्थान सरकार की इस योजना के लिए बेरोजगार युवक का राजस्थान का  मूल निवासी होना जरुरी है
  2.  इस योजना के  लिए वही पात्र है जो पहले से किसी भी Tarah की नौकरी या खुद का रोजगार न करता हो और उसके पास बेरोजगार कार्ड भी होना चाहिए

Wednesday, October 2, 2019

October 02, 2019

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान 2019|ऑनलाइन नाम देखें|

आज के ज़माने में हर इंसान का सपना होता है की उसका खुद का रहने का घर हो जिसमे उसके पास सभी भौतिक सुविधाएं हो लेकिन ऐसा कर पाना हर किसी के बस में नहीं है क्युकी हर इंसान के पास इतना पैसा भी नहीं है की वह खुद का घर बना सके उसे मजबूरन झोपड़ पट्टी में रहना पड़ता है ऐसी परेशनो को दूर ाकरने के लिए प्रधानमंत्री जी ने एक सरकारी योजना का सुभारम्भ किया है जिसका नाम है "प्रधानमंत्री आवास योजना"
इस सरकारी योजना के तहत कोई भी इंसान खुद का घर बना सकता है इस सरकारी योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है  

गांव में रहने वाले को ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना /मुख्यमंत्री आवास योजना और शहर में रहने वाले को  शहरी प्रधानमंत्री योजना के लिए आवेदन करना होगा 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची राजस्थान/Rajasthan Awas Yojana


इस योजना के लिए आवेदन करने वाले इंसान के पास खुद का घर नहीं होना चाहिए और उसके परिवार में किसी भी सदस्य के पास खुद का घर नहीं होना चाहिए मतलब यह की एक भामशाह कार्ड  में किसी भी सदस्य के नाम घर नहीं होना चाहिए अगर भामशाह कार्ड में किसी के भी नाम पर घर नहीं है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकता है 
दोस्तों हम आपको यहां पर बताना चाहते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण  सूची में केवल उन्हीं व्यक्तियों का नाम आएगा जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर रखा है |

राजस्थान प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में ऑनलाइन नाम देखें


  • दोस्तों यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना gramin लाभ सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना का पेज खुल जाएगा|
  • अब हमें pmay लिस्ट देखने के लिए Reports ऑप्शन पर जाना है। 
    pmay
    • इसके बाद H. Social Audit Reports विकल्प के नीचे Beneficiary details for verification का विकल्प मिलेगा। 
    • उस पर क्लिक कीजिए|
    • उसके बाद पुरे राज्य का लिस्ट आ जायेगा।अब सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करें।
      • उदाहरण के लिए मैंने राजस्थान को सिलेक्ट किया|
      • अब जिस राज्य को आप सेलेक्ट करेंगे|
      • उस राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की लिस्ट आ जायेगा। |
      • आप अपना जिला चुने। जैसे  राजस्थान का एक जिला को सेलेक्ट करते है।


    • इसके बाद सेलेक्ट किये हुए जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक (विकासखंड) की लिस्ट आएगा।
    • इसमें से आप अपना ब्लॉक सेलेक्ट कीजिये।
    • जैसे हमने Jaipur को चुना।
    • अब सेलेक्ट किये हुए उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट आएगा।

    • यहाँ आपको अपना ग्राम पंचायत खोजना है।
    • जब आपका ग्राम पंचायत मिल जाएगा

    • Pradhan Mantri Awas Yojana का विकल्प मिलेगा,
    • इसके सामने गोल घेरे को सेलेक्ट कीजिये। 
    Pradhan Mantri Awas Yojana
    • ब उस ग्राम पंचायत में जितने लोगो का नाम प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2019 में name है|
    • उनका नाम Beneficiary Name विकल्प के नीचे लिखा मिलेगा।
    • यहाँ अपना नाम खोजें।
    • यहाँ PM awas yojana में जिसका नाम रजिस्टर्ड है और जिसका नाम स्वीकृत हो चुका है उसकी पूरी जानकारी  मिलेगी|